Advertisement

इस बार भी बारिश बनेगी शामत?


इस बार भी बारिश बनेगी शामत?
SHARES

हर साल मानसून आने के पहले बीएमसी बड़े जोर शोर से नाला सफाई का कार्य शुरू करती है। इस बार भी अब तक मात्र 35 फीसदी नाला सफाई का कार्य पूरा हो चूका है। अभी भी वडाला, माटुंगा, सायन, दादर,वर्ली, प्रभादेवी और लोअरपरेल ईलाके में नाला सफाई का कार्य बाकी है। इसको लेकर पालिका अधिकारी का कहना है कि इन इलाकों में नाला सफाई को लेकर ठेकेदार नहीं मिल रहे हैं। इसको देख कर ऐसा लग रहा है कि एक बार फिर से मुंबई में पानी मुंबईकरों के लिए शामत बनकर बरसेगी।

यह भी पढ़ें- बारिश के पहले 500 रास्तों की होगी मरम्मत

 

स्थाई समिति के सर्वपक्षीय सदस्यों ने प्रशासन से नाला सफाई का काम 31 मई के पहले पूरा करने के सवाल पर प्रशासन ने कहा कि अब तक छह बार इसका टेंडर निकाला गया लेकिन कोई ठेकेदार सामने नहीं आया। इसीलिए दक्षिण मुंबई के नाले सफाई का काम रुका हुआ है।

यह भी पढ़ें-  बारिश के पहले नदी का सर्वे

मनपा के अभियांत्रिकी सेवा और प्रकल्प संचालक लक्ष्मण व्हटकर ने स्थाई समिति से कहा कि मीठी नदी के साथ पश्चिम और पूर्व उपनगर के बड़े नालों की सिल्ट निकालने का कार्य जारी है। शहर के एफ/उत्तर, एफ/दक्षिण, जी/उत्तर, जी/दक्षिण विभाग के भूमिगत बड़े गटरों के भी सिल्ट निकलाने का कार्य ठेकेदार नहीं ले रहे हैं। इसीलिए प्रभाग कार्यालय की तरफ से स्वयंसेवी संस्थाओं को कार्य दिया गया है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें