Advertisement

गंदगी से जूझता दादर सब्जी मार्केट


गंदगी से जूझता दादर सब्जी मार्केट
SHARES

दादर - दादर इलाका मुंबई का सबसे व्यस्ततम इलाका माना जाता है पूरे मुंबई में यही से साग सब्जियों की सप्लाई होती हैं। लेकिन इसके साथ ही दादर में गंदगी भी अपना पैर पसार रही है। दादर में स्थित केशवसुत पुल के नीचे स्थित सब्जियों की दुकानें इस पुल की खूबसूरती पर धब्बा लगा रही हैं। कुछ समय पहले बीएमसी ने इसी फैलती हुई गंदगी के चलते कई दुकानों को बंद करवा दिया था। लेकिन अभी भी सब्जी वाले कुछ सीख नहीं ले रहे हैं। दुकान नंबर 9,10,13 और 14 के सामने कचरे का अम्बार लगा हुआ है। यहां आए दिन गर्दुल्ले भी आकर बैठते हैं। स्थानीय नगरसेवक और बीएमसी की शह पाकर दुकानदारों ने रास्तों पर अपना स्टॉल लगाया है जिसके कारण राहगीरों को आने-जाने में परेशानी होती है। कपड़े बेच कर गुजारा करने वाले यहां के स्थानीय दुकानदार बंटी गुप्ता ने कहा कि गणेशोत्सव में सुंदरीकरण के चलते इन दुकानों को बंद करवा दिया गया था, लेकिन अभी तक यह बना नहीं है जिसका इन्तजार हम अभी तक कर रहे हैं। तो वही एक दूसरे दुकानदार रघुवेंद्र शर्मा ने बताया कि आगामी मनपा चुनाव को लेकर स्थानीय नगरसेवक केवल नाम के लिये इसका सुन्दरीकरण करवा रहे हैं लेकिन इससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें