Advertisement

आखिर क्यों महानगर पालिका मुख्यलाय के बाहर युवक 10 दिनों से है धरने पर...


SHARES

भायंदर - मुंबई से सटे भायंदर पूर्व,न्यू गोल्डन नेस्ट क्षेत्र में बना मीरा भायंदर का एकमेव स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शुरू करने के लिए सामाजिक संगठन जिद्दी मराठा के एक सदस्य पिछलें 8 दिनों से मीरा भायंदर महानगर पालिका मुख्यलाय के गेट के बहार धरने पर बैठा हुआ है। धरने पर बैठे प्रदीप जंगम ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तीन साल से बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक इसे शुरु नहीं किया गया है।

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तत्कालीन कृषी मंत्री शरद पवार ने इसका उद्दघाटन किया था।हालांकि इसके पीछे एनसीपी की मंशा राजनीतिक लाभ लेना था। मीरा-भायंदर मनपा में भाजपा-शिवसेना की सत्ता आये भी दो साल हो चूका है।लेकिन वह भी आज तक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शुरू नही कर सकी।जबकि स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण पर अबतक 20 करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

प्रदीप जंगम का कहना है की जब तक ये स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्श आम जनता के खुल नही जाता तब तक वह दिन रात यहीं धरने पर बैठे रहेंगे।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें