Advertisement

राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख बने राहुल द्रविड़


राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख बने राहुल द्रविड़
SHARES

भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान और 'द वाल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का प्रमुख नियुक्त किया। अब द्रविड़ पुरुष और महिला सीनियर टीमों के कोच के साथ मिलकर भी काम करेंगे साथ ही पहले की तरह कोचिंग और प्रशिक्षण भी देते रहेंगे।

इस बाबत बीसीसीआई ने बताया कि द्रविड़ एनसीए क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों को देखेंगे साथ ही वे  सलाहकार, कोचिंग और प्रशिक्षण के अलावा खिलाड़ियों, कोच और सहयोगी स्टाफ के साथ मिल कर काम करेंगे।

द्रविड़  राष्ट्रीय पुरुष और महिला टीमों के मुख्य कोच तथा भारत 'ए', भारत अंडर-19, भारत अंडर-23 टीमों के कोच के साथ मिलकर काम करेंगे। 

इसके अलावा द्रविड़ जूनियर टीमों को भी आगे बढ़ाने में सहयोग देंगे साथ ही इस संबंध में सीनियर महिला और पुरुष टीम का मार्गदर्शन करेंगे। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें