भारत में अक्टूबर-नवंबर में ICC वनडे वर्ल्ड कप का 13वां सीजन शुरु होनेवाला है। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक 10 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएगा।
वनडे वर्ल्ड कप को लेकर जहां एक पूरी दुनियां में उत्साह देखा जा रहा है तो वही दूसरी ओर ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी को इन दिन भारत के अलग अलग शहर में देखने के लिए भी लोगो की भीड़ उमड़ रही है। बॉम्बे स्कॉटीश स्कूल में ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी को छात्रो और शिक्षको के लिए प्रदर्शित करने के लिए रखा गया।
How did the ODI world Cup trophy reach this Mumbai School?
In what comes as a moment of pride, the Bombay Scottish School in Mahim, Mumbai has got an opportunity to host the iconic ODI world Cup Trophy, which has arrived today, July 4 (1/2)#Cricket #CricketWorldCup #cricketer pic.twitter.com/tIGcV26gGA— Mumbai Live (@MumbaiLiveNews) July 4, 2023
प्रिंसिपल सुनीता जॉर्ज ने मुंबई लाइव से बात करते हुए कहा की " ट्रॉफी टूर के तहत इस ट्रॉफी को स्कूल में लाया गया, बच्चो को ये ट्रॉफी देखकर उनके भविष्य के लिए उनको प्रेरणा मिलेगी, इसके साथ ही स्कूल के लिए भी कफी गौरवपूर्ण समय है"
इस ट्रॉफी को देखने के लिए मुंबई के अलग अलग इलाको से 20 स् भी अधिक स्कूल के छात्र आए थे।