इस वर्ष का आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट का मैच 23 मार्च से शुरू होगा और सारे मैच भारत में ही होंगे। इसी साल चुनाव होने है इसीलिए कयास लगाये जा रहे थे कि इस बार आईपीएल देश से बाहर हो सकते हैं।
मंगलवार को नई दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त कमेटी ऑफ एडिमिनिस्ट्रेटर्स (COA) की बैठक हुई, जिसमें वीवो आईपीएल 2019 के स्थान और कार्यक्रम पर बात की गयी। बैठक में केंद्रीय और राज्य एजेंसियों से चर्चा के बाद तय किया गया कि आईपीएल 12वें संस्करण मैच का आयोजन भारत में ही किया जाए और यह मैच 23 मार्च 2019 से शुरू होंगे। टूर्नामेंट का विस्तृत कार्यक्रम लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम और संबंधित एजेंसियों से चर्चा के बाद तय किया जाएगा।
NEWS: VIVO IPL 2019 to be played in India.
— IndianPremierLeague (@IPL) January 8, 2019
It is proposed that the league will commence on March 23, 2019.
More details here - https://t.co/eJSBLlbUaf pic.twitter.com/aHI5djBip8
बता दें कि आईपीएल 12वें सीजन के लिए पिछले महीने ही खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी। पिछले साल हुए आईपीएल मैच यानी साल 2018 में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने चैंपियन बन आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया था। इस टीम ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराया था।