Advertisement

अमेरिका में सुनील गावस्कर के नाम पर बनेगा स्टेडियम


अमेरिका में सुनील गावस्कर के नाम पर बनेगा स्टेडियम
SHARES

दुनिया भर में लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर और भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर को एक बड़ी उपलब्धी मिली है। सुनील गावस्कर भारत के पहले और विश्व के चौथे ऐसे क्रिकेटर हैं जिनके नाम पर अमेरिका में क्रिकेट स्टेडियम बनेगा। बड़ी बात यह है कि इस स्टेडियम का उद्घाटन खुद सुनील गावस्कर ही करेंगे। इसके पहले मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में बना स्टैंड उनके नाम पर रखा गया है।

अब तक जिन क्रिकेटरों के नाम पर तीन स्टेडियम बने हैं वो विव रिचर्ड्स स्टेडियम (नॉर्ख साउंड, एंटिगा), ब्रायन लारा स्टेडियम (तारुबा, त्रिनिदाद), डेरेन सैमी स्टेडियम (सेंट लूसिया) हैं, और ये सारे क्रिकेटर वेस्टइंडीज के हैं। वेस्टइंडीज के ये सारे स्टेडियम क्रिकेटर्स के होम टाउन से जुड़े हुए हैं, लेकिन गावस्कर के नाम का यह स्टेडियम उनके होम टाउन में नहीं, बल्कि अमेरिका के लुइसविल, केंटकी में बनेगा।

गावस्कर के नाम पर स्टेडियम का नाम केंटकी के रहनेवाले जय बोके ने सुझाया। केंटकी स्पोर्ट्स मार्केटिंग कंपनी में प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप से जुड़े हुए थे।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

               

 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें