Advertisement

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर अब कॉमिक अवतार में


मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर अब कॉमिक अवतार में
SHARES

पांच साल पहले क्रिकेट का मैदान छोड़नेवाले सचिन तेंदुलकर को आज भी क्रिकेट का भगवान माना जाता है। आज भी उनके लाखों फैंस सचिन की सिर्फ एक झलक पाने के लिए तरसते है। 'प्लेइंग इट माय वे' और 'सचिन अ बिलियन ड्रिम्स' में सचिन के जिवन का दर्शाया गया है , लेकिन अब सचिन एक नए अवतार में आपके सामने होंगे। जल्द ही सचिन तेंदुलकर पर आधारित एक कॉमिक मैगजीन आनेवाली है।

हेचेत इंडिया इस कॉमिक बूक का प्रकाशन करनेवाली है। 25 पन्नों की ये कॉमिक बूक खास बच्चों को आकर्षित करने के लिए बनाई जाएगी। इस कॉमिक बूक में सचिन के कई किस्से होंगे, साथ ही 24 अप्रेल 1998 को शारजाह में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच को भी इस कॉमिक बूक में रखा गया है।
शारजाह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच मेंसचिन की पारी को डेजर्ट स्टॉर्म नाम से भी जाना जाता है। इस मैच में ऑसट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था , जिसमें सचिन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और 48.3 ओवर्स में ही भारतीय टीम ने 275 रन बनाए थे।

रमाकांत आचरकर और सचिन तेंदुलकर का शिष्य गुरु का नाता है। इस पुस्तक में सचिन के बचपन से लेकर बड़े होने तक की कई कहानियां भी है। जिसकी जानकारी हेचेत इंडिया के प्रकाशक थॉमस अब्राहम ने दिया।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें