फेल होने पर कर ली आत्महत्या


फेल होने पर कर ली आत्महत्या
SHARES

रविवार को सीबीएसई बोर्ड के 12 वीं के परिणाम घोषित हुए। इस परिणाम में जो बच्चे पास हुए उनके चेहरे पर ख़ुशी थी, लेकिन सानपाड़ा से एक दुःख भरी खबर भी सुनने को मिली। फेल होने के कारण एक छात्र ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। छात्र का नाम पृथ्वी सचिन वाव्हल था।

खबर के अनुसार जब रिजल्ट आया तो पृथ्वी के सभी दोस्त पृथ्वी के रिजल्ट का हाल लेने उसके घर आए, लेकिन घर का दरवाज बंद था। दोस्तों ने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन दरवाजा नहीं खुला। आशंका के मद्देनजर पुलिस को बुलाया गया। जब पुलिस दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हुई तो पृथ्वी वह फांसी में लटका हुआ था। पृथ्वी घर में अकेला रहता था उसके घर वाले गांव गए हुए हैं।

बताया जाता है कि पृथ्वी मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर का भांजा  था। आत्महत्या करने के पहले पृथ्वी ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। उस नोट में पृथ्वी ने लिखा था कि मै आप लोगों की सेवा नहीं कर पाया, मुझे माफ़ कर देना। पृथ्वी सानपाड़ा के सेक्टर 13 में शंकर टावर में अपने परिवार के साथ रहता था। सचिन दो विषयों में फेल हो गया था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें