एक ही दिन में 3 सुसाइड केस से दहली मुंबई

एक के बाद एक हुई इन तीनों घटनाओं से मुंबईकर हैरान रह गए।

एक ही दिन में 3 सुसाइड केस से दहली मुंबई
SHARES

मुंबई में एक तरफ जहां कोरोना के ख़ौफ में लोग जी रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ रविवार के दिन ही 3 सुसाइड की घटना से मुंबई दहल गयी। रविवार को जो सबसे दुखद घटना हुई वो है अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (shushant singh rajput) द्वारा सुसाइड करना। रविवार को ही चेंबूर इलाके में एक शिवसेना के नगरसेवक के बेटे ने आत्महत्या कर ली तो वहीं कांदिवली में भी एक वृद्ध महिला ने ऊंची इमारत से छलांग लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। एक के बाद एक हुई इन तीनों घटनाओं से मुंबईकर हैरान रह गए।

जैसा की आप सभी लोग जानते हैं कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने ही घर मे पंखे से लटककर जान दे दी। बताया जाता है कि वो पिछले छह महीने से डिप्रेशन में थे और दवाइयां ले रहे थे।

दूसरी घटना के मुताबिक शिवसेना नगरसेवक के बेटे द्वारा आत्महत्या की घटना सामने आई है। चेंबूर इलाके में रहने वाले शिवसेना के नगरसेवक श्रीकांत शेट्ये के बेटे अभिषेक श्रीकांत (25) ने अपने घर केे पंखा से लटक कर आत्महत्या की है। यह घटना रविवार की रात 9:00 बजे के आसपास घटित हुई है। अभिषेक ने आत्महत्या क्यों कि इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

तीसरी घटना के अनुसार कांदिवली की रहने वाली पद्माबेन रतिलाल धानक (84) ने 12वीं मंजिल यानी अपने ही घर से कूद कर जान दे दी। धानक कंदीवली के महावीर नगर में रहती थीं। 

बताया जाता है कि वे लंबे समय से बीमार रहती थीं और अकेले ही घर मे रहती थीं। छह महीने पहले ही उनकी बेटी का कैंसर की वजह से मौत हो गई थी, जिससे धानक तनाव में थीं। इस मामले में कांदिवली पुलिस ने आकस्मिक दुर्घटना का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरी कर दी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें