जुहू बीच पर फिर डूबा एक युवक, लाइफ गार्डपर उठे सवाल


जुहू बीच पर फिर डूबा एक युवक, लाइफ गार्डपर उठे सवाल
SHARES

मुंबई के जुहू बीच पर घूमने गए एक ग्रुप की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब उस ग्रुप का एक सदस्य समुद्र में नहाने के दौरान डूब गया। यह शख्स उस समय डूबा जब समुद्र में हाईटाइड आया हुआ था। शख्स का नाम तुषार तुषार खंडविलकर (32) था।

मंगलवार को सांताक्रुज से करीब 11 लोगों का एक ग्रुप जुहू बीच पर घूमने के लिए गया हुआ था। सभी लोग अपने अपने मौज मस्ती में मशगूल थे। इसी बीच इसी ग्रुप का एक सदस्य तुषार खंडविलकर समुद्र में तैरने की कोशिश करने लगा, लेकिन तुषार को तैराकी नही आने के कारण वह समुन्द्र की लहरों के बीच फंसता चला गया और लोग सिर्फ देखते ही रह गए। तुषार देखते ही देखते लोगों की नजरों के सामने से ओझल हो गया। कोई चाह कर भी कुछ नहीं कर सका, क्योंकि उस समय हाईटाइड के कारण समुद्र में पानी बहुत अधिक था।

आनन फानन में लोगो ने इस बात की सूचना लाइफ गार्ड की दी। लेकिन लाइफगार्ड की तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ हाथ नही लगा। लाइफ गार्ड ने तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल किया। फायर ब्रिगेड की कई अफसर और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच कर तुषार की तलाश शुरू की। खबर लिखे जाने तक तुषार का कोई पता नहीं चल सका था।

जब तुषार डूब रहा था तो एक भी लाइफ गार्ड मौके पर नहीं था, इसीलिए अब सरकार द्वारा नियुक्त इन लाइफ गार्डों की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

   

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें