भिवंडी से 40 बांग्लादेशी पकड़े गए, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट हुआ बरामद

इनमें से हर किसी के पास भारतीय पैन कार्ड और आधार कार्ड था, जबकि एक बांग्लादेशी ने तो पासपोर्ट तक बनवा लिया था।

भिवंडी से 40 बांग्लादेशी पकड़े गए, पैन कार्ड, आधार कार्ड और पासपोर्ट हुआ बरामद
SHARES

 मुंबई (Mumbai) सहित आसपास के इलाकों में कथित तौर पर अवैध बांग्लादेशियों (bangladeshi immigrants) की संख्या लगातार बढ़ रही है। हालांकि समय समय पर पुलिस द्वारा इन बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है बावजूद इसके अवैध रूप से इनका प्रवास बंद होने का नाम नहीं ले रहा है।

ताजा मामला ठाणे जिले से सटे भिवंडी शहर का है जहां भिवंडी पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों (bangladeshi immigrants in bhiwandi) के खिलाफ धरपकड़ की कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई में भिवंडी के अलग अलग स्थानों से कुल 40  बांग्लादेशियों को पकड़ा गया। चौकानें वाली बात यह है कि इनमें से हर किसी के पास भारतीय पैन कार्ड और आधार कार्ड था, जबकि एक बांग्लादेशी ने तो पासपोर्ट तक बनवा लिया था।

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी योगेश चव्हाण ने कहा कि, भिवंडी के अलग अलग जगहों पर 50 से अधिक कथित बांग्लादेशियों के काम करने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 40 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया। 

इन सभी को भिवंडी शहर और उससे सटे शांति नगर और नारपोली इलाकों से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने चौकानें वाला खुलासा करते हुए कहा कि, इन बांग्लादेशियों के पास से पैन कार्ड, आधार कार्ड मिले हैं, साथ ही एक शख्स के पास से तो पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। इन दस्तावेजों के अलावा इनके पास से 28 मोबाइल फोन और 95000 रुपये के आसपास नकदी भी बरामद की गई है।

आपको बता दें कि ये बांग्लादेशी नागरिक अवैध तरीके से रहकर बड़ी बड़ी कंपनियों में काम कर रहे थे।

फिलहाल भिवंडी पुलिस इन सभी से पूछताछ कर इनका पिछला इतिहास खंगाल रही है।

गौरतलब है कि इन अवैध बांग्लादेशियों की धरपकड़ मुंबई, ठाणे सहित पालघर के वसई विरार जैसे इलाकों से भी सामने आती रहती है।

पढ़ें: वैक्सीन की दोनों डोज नहीं है पूरी, पब्लिक प्लेस पर घूमने से देना पड़ सकता है 10 हजार का जुर्माना?

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें