सलमान को 5 साल की सजा: गुरुवात रात कटेगी जेल में , जमानत पर फैसला कल

सलमान खान को जोधपूर कोर्ट ने काला हिरण शिकार मामले में दोषी करार दिया है।

सलमान को 5 साल की सजा:  गुरुवात रात कटेगी जेल में , जमानत पर फैसला कल
SHARES

सलमान खान काला हिरण शिकार मामले में जोधपूर कोर्ट मे सलमान खान को दोषी करार दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने सलमान खान को 5 साल की सजा का भी ऐलान किया है। रइसके साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है।  सलमान को जोधपूर कोर्ट से ही जमानत मिल गई। कोर्ट ने इस मामले में सैफ अली खान, नीलम, सोनाली बेंद्रे, तब्बू को पहले ही बरी कर दिया है। कोर्ट ने सलमान खान को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 9/52 के धारा 9/5 के तहत दोषी ठहराया है।


पांच कारणों से सलमान साबित हुए दोषी! इन पांच कारणों से सलमान साबित हुए दोषी!

सरकारी वकील ने अधिक से अधिक सजा की मांग की थी। वहीं, सलमान के वकील हस्तीमल सारस्वत ने कहा कि वह सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट जाने की बात कही। उन्होंने जज से सलमान को कम से कम सजा देने की अपील की थी। कोर्ट में यह मामला पिछले बीस साल से चल रहा था।

आज रात काटेंगे जेल में

समय की कमी के कारण सलमान खान की जमानत पर कोर्ट ने गुरुवार को कोई फैसला नहीं लिया, वो इस बारे में शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी। इसका मतलब है कि सलमान गुरूवार की रात जेल में रहेंगे। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें