लिफ्ट देने पर चलान काटने का मामला- कॉन्स्टेबल का तबादला!

नितिन ने पिछले हफ्ते रास्ते में बारिश में फंसे कुछ लोगों को लिफ्ट दी थी , जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया।

लिफ्ट देने पर चलान काटने का मामला- कॉन्स्टेबल का तबादला!
SHARES

पिछलें दिनों बारिश में फंसे लोगों को लिफ्ट देने के बाद नितिन नायर का चलान काट दिया गया , जिसकी पूरी जानकारी नितिन ने अपने फेसबूक पोस्ट पर दी। हालांकी इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस घटना पर कार्रवाई करते हुए रबाले ट्रैफिक पुलिस यूनिट कॉन्स्टेबल का तबादला कर दिया है। इस चर्चित मामले में जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़े- बारिश में लिफ्ट देना पड़ा महंगा, भरा पड़ा जुर्माना!

वाशी पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर को भी सोमवार को मामले की जांच के आंदेश दिए जा चुके हैं। आपको बता दी की चालान कटने के बाद नितिन को कोर्ट में भी पेश किया गया था , जिसपर कोर्ट ने उन्हे जुर्माने में 500 रुपये की छुट देते हुए 1500 रुपये भरने का आदेश दिया था।

क्या है मामला

नितिन के फेसबूक पोस्ट के मुताबिक वह अंधेरी स्थित अपने ऑफिस के लिए जा रहे थे, उस समय काफी जोर की बारिश हो रही थी। ऑफिस जाते समय नितिन को कुछ लोग बारिश में फंसे दिखे, नितिन ने उनकी मदद करने के लिए उन्हे लिफ्ट दे दी। इन लोगों ने गांधीनगर तक के लिए लिफ्ट मांगी तो नितिन ने हां कर दी। नितिन ने जिन लोगों को लिफ्ट दी थी उनमे 60 वर्षीय बुजुर्ग भई शामिल थे। इतने में ट्रैफिक पुलिस के कुछ लोग आए और उनकी कार की तस्वीरें खींचने लगे। पुलिस ने उन्हे बताया कि अनजान लोगों को मदद करना गैरकानूनी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें