अर्पिता की हुई थी हत्या , पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस फिलहाद अर्पिता के बॉयफ्रेंड और उनके दोस्तों पर जांच की दिशा में बढ़ रही है।

अर्पिता की हुई थी हत्या , पुलिस ने किया मामला दर्ज
SHARES

अर्पिता तिवारी मौत मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। अंजान शख्स के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है। पुलिस फिलहाल अर्पिता के बॉयफ्रेंड और उनके दोस्तों पर जांच की दिशा में बढ़ रही है। सोमवार को मालाड के मालवणी में इलाके में एक इमारत के 15 वे मंजिल से गिरने से अर्पिता की मौत हो गई थी।


जिंदा कारतूस गायब होने के मामले में 6 अधिकारी निलंबित


अर्पिता के माता पिता का कहना था की वो आत्महत्या नहीं कर सकती थी। जिसके बाद उन्होने हत्या करने के आरोप में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। रविवार रात को अर्पिता मालवणी में अपने दोस्तों के घर गई थी, जो पेन गेस्ट के तौर पर रहते है। घर पर सभी लोगों ने रविवार देर रात तक पार्टी की जिसके बाद सभी लोग सो गए थे। जब सूबह उठकर लोगों ने अर्पिता को ढूंढा तो वही कही नही मिली , जिसके बाद उसके दोस्त पंकज ने बाथरुम का दरवाजा तोड़ा तो पाया की बाथरुम का कांच टूटा हुआ है। एक ओर अर्पिता के दोस्तों का दावा है कि उन्होंने बाथरूम की खिड़की से छलांग लगाकर आत्महत्या की, वहीं अर्पिता के परिवार वालों ने इसे मर्डर बताया है और मामले की जांच की बात कही।


जयारा वसीम छेड़छाड़ मामला - सह-यात्री ने सचदेवा को बताय निर्दोष है


पुलिस ने क्राइम सीन को दोहराया

स्थिति की वजह से अर्पिता की मौत की पुष्टि हुई, पुलिस ने उसकी मृत्यु के क्राइम सीन को दोहराया और घर के बाथरूम की खिड़की से एक डमी फेंक दी गई। डमी अर्पिता के वजन और उंचाई के बराबर थी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें