मंत्रालय के बाहर खुलेआम उड़ती कानून की धज्जियां


SHARES

राज्य में गुटखा और पान मसाला पर बैन लगने के बाद भी इनकी अवैध बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। मंत्रालय जैसे हाई सिक्युरिटी वाले ईलाके में भी इसे कानून को ताक पर रखकर धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। मंत्रालय परिसर में भी पान मसाला, गुटखा, तंबाखू की अवैध बिक्री धड़ल्ले से हो रही है।

जो दुकानदार यह सब बेच रहा है उसे किसी का डर नहीं है, क्योंकि इसी दुकानदार से खरीदकर मंत्रालय के नेता और कर्मचारी भी गुटखा खाते हैं। यहां तक की यहां पर तैनात पुलिस के जवान भी तंबाकू खरीदकर खाते हैं। दूकानदार बड़ी ही चालाकी से एक थैली में पानमसालों को छुपाकर रखता है। जिन्होंने कानून बनाया उन्ही के नाक के नीचे पानमसाला बिक रहा हैं मतलब का कानून बनाने वाले ही कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। 

जब मंत्रालय के बाहर यह हाल है तो अन्य जगहों का हाल भी भगवान भरोसे होगा। करप्शन फ्री सुशासन का दावा करने वाली बीजेपी के राज में लचर कानून व्यवस्था की पोल खुल गयी। पुर मामले का पर्दाफाश किया मुंबई लाइव ने।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें