जहरखुरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, एक फरार


जहरखुरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, एक फरार
SHARES

रेलवे पुलिस (जीआरपी) के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है जो एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को लूटा करते थे। गिरफ्तार आरोपियो के नाम साहिल अहमद अब्दुल रहमान मंसुरी (33) और नीरज उमाकांत रावत (2 9) है। एसटीएफ के अधिकारियों ने दावा किया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अब तक छह वारदातों को अंजाम दिया हैं। इस काम में इनका एक और साथी दीपक सोनी भी साथ देता था। ये यात्रियों से दोस्ती कर उन्हें खाने पीने में बेहोशी की दवा देकर उन्हें बेहोश कर देते और उन्हें लूट लेते थे।

फरवरी के महीने में मुंबई आने वाले धनकराजन केशवानी (70) नामके एक यात्रियों को इन्होने लूटा। इन्होने केशवानी के पास से एटीएम कार्ड और कुछ नकद रुपयों की चोरी की थी। इन चोरी किए गए एटीएम से 2.81 लाख रुपये की खरीददारी की।

केशवानी के एटीएम कार्ड का उपयोग करके किए गए लेन-देन की डिटेल से पुलिस ने इनका सुराग लगाया और जाल बिछाकर इन्हें झांसी से गिरफ्तार किया। फिलहाल अभियुक्त के तीसरा साथी दीपक सोनी फरार है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें