एटीएम से पैसा निकालते वक्त सावधान! आप भी ना हो जाएं इनके शिकार


SHARES

कांदिवली - एटीएम के अंदर मदत करने के वालों से सावधान हो जाए.. मदद के नाम पर कहीं आप इनका शिकार तो नहीं बन रहे? क्योंकि कुछ ऐसा कांदिवली में दो लोगों के साथ हो चुका है। पहली घटना हिंदुस्तान नाका के पास स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम की है, जहां सुकुरुल्लाह अब्दुल हाकिम शाह पैसा निकालने गए थे, लेकिन उस समय मशीन ठीक से काम नहीं कर रही थी। उसी बीच एक लड़का पीड़ित शाह के पास मदत करने के बहाने आया और कार्ड की अदला बदली कर फरार हो गया। शाह जैसे ही अपने घर पहुंचे वैसे ही उनके मोबाइल पर बैंक की तरफ से बीस हजार रुपये निकालने का मैसेज आया।

दूसरी घटना भी हिंदुस्तान नाका के एसबीआई बैंक के एटीएम की ही है, जो सीसीटीवी में कैद हो गई है। यहां अभिषेक सिंह पैसा निकालने गया था, लेकिन उस समय मशीन का सर्वर ठीक से काम नहीं कर रहा था। जिसके बाद एक अनजान लड़का मदत करने के बहाने आया और पांच हजार रुपये निकाल कर दिया। लगभग 15 मिनट बाद पीड़ित के मोबाइल पर दूसरा मैसेज आया जिसमें लिखा था कि आपके खाते से मालवणी के एटीएम से पांच हजार रुपये निकाल लिया गया हैं। घटना के बाद दोनों पीड़ितों ने पहले बैंक में पूछताछ की उसके बाद चारकोप पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी हैं। फ़िलहाल चारकोप पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही हैं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें