ड्रग्स केस में गिरफ्तार एजाज खान को 3 अप्रैल तक NCB की कस्टडी में भेजा गया

NCB से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि ड्रग के बड़े तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान एजाज खान का नाम सामने आया।

ड्रग्स केस में गिरफ्तार एजाज खान को 3 अप्रैल तक NCB की कस्टडी में भेजा गया
Symbolic photo
SHARES

ड्रग्स केस (drugs case) में गिरफ्तार बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान (bollywood actor ajaz khan) को कोर्ट ने बुधवार को 3 अप्रैल तक के लिए एनसीबी (NCB) की कस्टडी में भेज दिया है। एजाज खान को एनसीबी ने ड्रग सप्लायर शादाब बटाटा (shadab batata) के बयान के बाद गिरफ्तार किया था।

इससे पहले एनसीबी ने कोर्ट में एजाज खान की कस्टडी मांगी और कोर्ट को व्हाट्सऐप चैट्स (whatsapp chats) मेंं वॉइस नोट्स मिलने की बात बताई। NCB ने कोर्ट से कहा कि, "इस वॉइस नोट्स इस बात को कंफर्म करता है कि ड्रग्स मामले में एजाज खान संलिप्त हैं। NCB ने आगे कहा कि, एजाज एक सेलिब्रेटी हैं और वे इसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए कर रहे हैं।"

जबकि इस मामले में एजाज के वकील ने कहा, “एजाज के घर से बिल्कुल भी ड्रग्स नही मिली है। जो दवाइयां मिली हैं वो उनकी पत्नी की है, जो मिसकैरेज से हुए तनाव के दौरान सोने के लिए लेती थीं।"

बता दें कि एजाज खान को मंगलवार को NCB ने उस समय हिरासत ले लिया जब वे जयपुर से मुंबई लौटे थे और एयरपोर्ट (mumbai airport) पर ही थे। इसके बाद एनसीबी ने दक्षिण मुंबई स्थित अपने कार्यालय में एजाज खान से 8 घंटे लंबी पूछताछ की और मंगलवार रात को उनका बयान दर्ज किया गया। और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

NCB से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि ड्रग के बड़े तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान एजाज खान का नाम सामने आया। 

अधिकारी ने आगे ने बताया कि, एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने मंगलवार को अंधेरी के लोखंडवाला सहित अन्य जगहों पर भी छापे मारे।

बता दें कि इस केस में अब तक NCB कई सेलिब्रेटियों से पूछताछ कर चुकी है और कइयों को गिरफ्तार भी कर चुकी है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें