घर का रखवाला ही निकला घर लुटने वाला


घर का रखवाला ही निकला घर लुटने वाला
SHARES

अगर आप अपना घर सिक्युरिटी गार्ड के भरोसे पर छोड़ कर बाहर जाते हैं तो एक बार इस खबर को जरुर पढ़े, क्योंकि मुलुंड में घटी एक घटना इसी से जुड़ी है जो सीधे आपसे ताल्लुक रखती है। घटना के अनुसार मुलुंड पूर्व स्थित शिल्पी सोसायटी के एक बंद फ़्लैट में चोरी की घटना घटी। 14 जुलाई को घटी इस घटना में घर से चोरो ने नगदी और गहनों पर हाथ साफ़ कर दिया था। सब मिलाकर घर मालिक को लगभग 9.86 लाख रूपये का चूना लगा था। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस चोरी की वारदात को सोसायटी में तैनात सिक्युरिटी गार्ड ने अंजाम दिया था।

इस चोरी से शिल्पी सोसायटी में हडकंप मच गया। सोसायटी में सीसीटीवी नही होने से पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी भी नहीं मिल रही थी। आख़िरकार डेढ़ महीने की अथक मेहनत के बाद नवघर पुलिस को कुछ लीड मिली। नवघर पुलिस ने इस मामले में यूपी से दो लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों आरोपी मुंबई में गौरीशंकर चौरासिया और राजा अनिल सिंह जैसे फर्जी नाम से वाचमैन की नौकरी करते और मौका मिलते ही बंद घरों में भी हाथ साफ़ कर देते और गांव भाग जाते थे।

मुंबई के विभिन्न-विभिन्न स्थानों पर अब तक इनके नाम से 14 चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलीस को इनके पास से 30 तोला सोना, मोबाइल और एक लैपटॉप मिला है। साथ ही इन्होने चोरी के गहनों को जिस ज्वेलर्स के पास बेचा था पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें