व्यवसायी की गला घोटकर हत्या


व्यवसायी की गला घोटकर हत्या
SHARES

सांताक्रुज क्षेत्र में  व्यवसायी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। यह लाश एसयूवी कार से बरामद हुई है। मृतक का नाम तिलकराज राजपूत ऊर्फ राजू है। सांताक्रुज पुलिस ने राजू की दोस्त  रोनिता को गिरफ्तार किया है। पर पुलिस को शक है कि रोनिता इस अपराध में अकेले नहीं है और भी लोग इसमें शामिल है।  
रविवार को पेट्रोलिंग के दौरान एसवी रोड पर पुलिस को तिलकराज राजपूत की लाश मिली थी। पुलिस को पार्किग पर  एसयूवी कार दिखती है जिसकी लाईट चालू रहती है। पुलिस द्वारा गेट नॉक करने के बाद जब कार का गेट नहीं खुतला, तब पुलिस कार का खुद गेट खोलती है। पुलिस का कहना है कि लाश को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया।  

 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें