लाइट कैमरा और.... चोरी !


लाइट कैमरा और.... चोरी !
SHARES

बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की शूटिंग के बहाने महंगा कैमरा भाड़े पर लेकर उसे बेच देने वालों दो लोगों को गोरेगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के नाम चिंतन प्रवीणचंद देसाई (27) और गौरव श्रीपद कुलकर्णी (25) है।

गोरेगांव के पीएसआई नारायण पाटिल से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी अपने आप को बॉलीवुड के किसी भी बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर का कैमरामैन बताते थे और कुछ पैसे देकर कैमरा हायर कर उसे बेच देते थे।जब कैमरा मालिक के पास उसका कैमरा समय पर नहीं पहुंचता था तब कैमरा मालिक दोनों आरोपियों के पास फ़ोन करता था लेकिन जब उनसे बात नहीं होती थी या कोई कॉन्टेक्ट नहीं होता था तो फिर उनके द्वारा बताये गए डायरेक्टर प्रोड्यूसर को फ़ोन कर कैमरा की जानकारी मांगते थे।तब कैमरा मालिकों को इस बात का पता चलता था की उन लोगो ने किसी को भी कैमरा भाड़े पर लेने के लिए भेजा ही नहीं था और ना ही उस नाम के किसी भी व्यक्ति को वह जानते हैं।
पाटिल ने बताया कि IPC की धारा 420/43 के तहत गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से 5.44 लाख रूपये की कीमत का कैनन कैमरा, लेंस और ट्राइपोड बरामद किया गया है।

इन आरोपियों के खिलाफ गोरेगांव पुलिस थाने में दो चोरी के मामले दर्ज है जबकि अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनके खिलाफ और भी पुलिस थानों में चोरी के मामले हो सकते हैं। फिलहाल दोनों आरोपियों को 7 अप्रैल तक पुलिस कस्टडी में रखा गया हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें