फेस'बूक'

फेसबुक ने यह स्वीकार किया है कि वो अपने यूजर की हर निजी जानकारी, पसंद-नापसंद को जानने के लिए उसके कम्प्यूटर की-बोर्ड और माउस के मूवमेंट तक पर भी नजर रखता है। इसका मतलब है कि अगर किसी यूजर के कम्प्यूटर पर फेसबुक लॉगिन है, तो माउस के हर क्लिक और की-बोर्ड के हर इस्तेमाल की खबर फेसबुक तक पहुंच रही है। यह निजता के हनन नहीं तो और क्या है।

फेस'बूक'
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें