पीएनबी घोटाला मामला- अब तक तीन लोग गिरफ्तार

गोकुलनाथ शेट्टी पर बिना गारंटी नीरव मोदी को लोन देने का आरोप है।

पीएनबी घोटाला मामला- अब तक तीन लोग गिरफ्तार
SHARES

पंजाब नेशनल बैंक के 11 हजार 300 करोड़ के घोटाले के मामले मे सीबीआई ने अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इ सीबीआई ने आज बैंक के पूर्व डिप्टी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी को गिरफ़्तार कर लिया है। इसके साथ ही दो और आरोपी पीएनबी कर्मचारी मनोज खरट और नीरव मोदी ग्रुप के हेमंत भट शामिल है। गोकुलनाथ शेट्टी पर बिना गारंटी नीरव मोदी को लोन देने का आरोप है।


महाराष्ट्र में निवेश कर सकती है लेम्बोर्गिनी!


तीनों आरोपियों को आज मुंबई की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब तक 20 के करीब पीएनबी के कर्मचारियों पर कार्रवाई हो चुकी है। उधर नीरव मोदी की तलाश में सीबीआई ने इंटरपोल से भी मदद मांगी है। इस घोटाले में कई बड़ी आभूषण कंपनियां मसलन गीतांजलि, गिन्नी और नक्षत्र भी विभिन्न जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में आ गई हैं।


बिल्डर रियाज भाटी के खिलाफ फिरौती का मामला दर्ज


सीबीआई ने गुरुवार (16 फरवरी) को कहा कि नीरव मोदी और उनके परिवार वाले एलओयू के जरिये हेरफेर करवार रहे थे, इसलिए 2017 में पुराने एलओयू भी रिन्यू हो गए। सीबीआई ने गुरुवार को मेहुल चोकसी, नीरव मोदी के मामा और उसकी तीन कंपनियों के खिलाफ यह दावा करते हुए केस दर्ज किया कि इन लोगों ने 2017-18 में ही 143 एलओयू जारी करवाते हुए पीएनबी को 4,886.72 करोड़ रुपये की चपत लगाई।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें