जिया खान सुसाइड मामला: आरोपी सूरज पंचोली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल


जिया खान सुसाइड मामला: आरोपी सूरज पंचोली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
SHARES

अभिनेत्री जिया खान मामले में मुंबई की सेशन कोर्ट में मंगलवार को अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया इस चार्जशीट में अब सूरज पर आईपीएसी की धारा 306 के तहत आरोप तय किये गए हैं यानि अब सूरज पर जिया खान को आत्महत्या करने के लिए उकसाने को लेकर केस चलेगा। यही नहीं इस मामले में अब गवाहों के बयान भी 14 फरवरी से शुरू होगा।


यह भी पढ़ें : जिया खान मर्डर केस: कोर्ट ने सूरज पंचोली को दी बड़ी राहत, अब नहीं चलेगा रेप-हत्या का केस


वकील ने बताय निर्दोष 

इससे पहले इसी मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई कोर्ट ने सूरज को एक बड़ी राहत देते हुए फैसला सुनाया था कि उस पर रेप और मर्डर का कोई केस नहीं चलेगा। सूरज के वकील ने सूरज को निर्दोष बताया और कहा कि जिया आत्महत्या मामले में सूरज का कोई हाथ नहीं है


यह भी पढ़ें : जिया खान की मां राबिया ने लिखा पीएम मोदी को ख़त, लगायी न्याय की गुहार


क्या है मामला?

आपको बता दें कि कई हिंदी और साउथ फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री जिया खान का शव उसके ही घर में 3 जून 2013 को लटका हुआ मिला था। बताया जाता है कि वह सूरज पंचोली के साथ रिलेशन में थी और दो दिन उसके घर पर रहने के बाद ही वह उसी दिन अपने घर लौटी थी मामले की छानबीन कर रही पुलिस को जिया के सुसाइड के कुछ दिन बाद उसके घर से ही एक सुसाइड लेटर भी मिला था जिसमें सूरज पंचोली को इस सुसाइड का जिम्मेदार बताते हुए इस बात का भी जिक्र किया गया था कि सूरज ने जिया के साथ न केवल शारीरिक मानसिक दुर्व्यवहार भी किया था बल्कि उसका शारीरिक शोषण भी किया  था

जिया खान की मां राबिया खान ने अक्टूबर 2013 में बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या हुई है और उन्होंने सीबीआई से जाँच की मांग की राबिया की इस मांग को कोर्ट ने मंजूर कर दिया।


यह भी पढ़ें : जिया खान सुसाइड केस: राबिया की मांग हुई खारिज



सीबीआई कर रही मामले की जांच

सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट के अनुसार सूरज को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ किया गया, सूरज ने कई बातें छिपाई और कई झूठे बयान भी दिए। यही नहीं सूरज ने पॉलीग्राफी या ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने से भी इनकार कर दिया था

सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट में सूरज पर आरोप लगाया गया है कि वे दोनों (सूरज-जिया) फेसबुक द्वारा 2012 से एक दूसरे के सम्पर्क में आएं थे और जिया के सुसाइड तक दोनों संपर्क में थे यहीं नहीं आरोप पत्र के अनुसार दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी थे चार्जशीट में यह भी कहा गया है कि सूरज की हरकतों से जिया तंग आ चुकी थी


 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें