कुख्यात चोर पकड़ा गया


कुख्यात चोर पकड़ा गया
SHARES

सायन – चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम करने वाले चोर को आखिरकार सायन पुलिस ने पकड़ ही लिया। इस कुख्यात चोर का नाम कासीम मुख्तार ईरानी (20) है। कासिम चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। कासिम सायन,माटुंगा, भोइवाड़ा, ठाणे, कल्याण सहित 13 से अधिक स्थानों पर चोरी कर चुका है। मंगलवार को कासिम चोरी करने के उद्देश्य से सायन के एक इलाके में घूम रहा था, गस्त पर निकली पुलिस को इस पर शक हुआ जिससे पुलिस ने इससे पूछताछ की लेकिन सही जवाब नहीं दे पाने के कारण पुलिस ने इसे धर दबोचा।
पूछताछ में कासिम ने पुलिस को बताया कि वह हर चोरी में अपने साथीदार को बदलता रहता था। कासिम चोरी करते समय बहुत ही सावधान रहता था, खासकर वह सीसीटीवी का हमेशा ध्यान रखता था। इसी कारण यह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। अब पुलिस पूछताछ के जरिये यह जानने की कोशिश कर रही है कि इसने अब तक कहां और कितनी चोरियों को अंजाम दिया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें