‘स्पेशल 26’ की स्टाइल में ठगी...फिर क्या हुआ ?


‘स्पेशल 26’ की स्टाइल में ठगी...फिर क्या हुआ ?
SHARES

चारकोप - खुद को आरबीआई और पुलिस का अधिकारी बताकर एक व्यापारी से एक करोड़ रुपए की ठगी करने वाले ठग को चारकोप पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

ठग गिरोह को खबर मिली थी कि कांदिवली पश्चिम चारकोप में रहने वाले एक गारमेंट व्यापारी के पास करोड़ों की पुरानी करेंसी है। खबर मिलते ही इस गिरोह ने स्पेशल 26 फिल्म की स्टाइल में प्लान बनाया। जिसके तहत दो लोग आरबीआई अधिकारी बनकर गारमेंट व्यापारी के घर पहुंचे। व्यापारी के पास से एक करोड़ 20 लाख के 500 और हजार के पुराने नोट उन्होंने जप्त किया। उसी समय दो और लोग व्यापारी के घर पहुंच गए, उन दोनों ने अपने आपको चारकोप पुलिस स्टेशन का अधिकारी बताया। ये फर्जी लोग व्यापारी को चारकोप पुलिस स्टेशन के गेट तक लेकर गए। एक आरोपी व्यापारी को लेकर नीचे उतरा। पर गाड़ी में बैठे आरोपी गाड़ी लेकर भागने लगे। तभी व्यापारी शोर मचाया और चारकोप की असली पुलिस ने उस व्यक्ति को धर दबोचा।

पकड़े गए आरोपी अमित सोनी के बयान पर पुलिस ने अन्य आरोपी नितिन शाह, भाविन दोषी, महेश चव्हाण, कुणाल परेश, राजेश पटेल  और इलाही शेट्टी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस व्यापारी राकेश जैन की भी जांच कर रही है।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें