जब क्लर्क बन गया 'जज' ।


जब क्लर्क बन गया 'जज' ।
SHARES

मुंबई - अगर आप कोर्ट के चक्कर कांटते है तो ये खबर आपके काम की है। कोर्ट में कोई दस्तावेज देने या जमा करने के पहले एक बार जरुर पढ़ ले। एमआरए पुलिस ने एक ऐसे क्लर्क को गिरफ्तार किया है,जिसने 105 केसपेपर पर खुद ही जज के हस्ताक्षर किए थे। इस क्लर्क का नाम मारुती सालुंखे (49) है।
ये सारे के चेक बाउंस के केस थे। जो एक ही कंपनी के थे। इंडिया इन्फोलाईन लिमिटेड नाम की कंपनी ये जूडे़ं 105 केस पेपर पर इसी क्लर्क ने जज के हस्ताक्षर किये थे।
बेलार्डपियर के न्यायालय क्रमांक ३३ के न्यायाधीश को इस बात की जानकारी तब मिली जब पेंडिंग केस पेपर की जांच करने के दौरान 105 केस पेपर पर उनको पहले से ही अपने हस्ताक्षर दिखे।

"बेलार्ड पियर कोर्ट के रजिस्ट्रार दिनेश हेगडे की शिकायत के आधार पर क्लर्क मारुती सालुंखे को चिटिंग के मामले में गिरफ्तार किया जहां कोर्ट ने उसे 20 तारिख तक जेसी में भेज दिया। जिसकी जानकारी डीसीपी मनोज शर्मा ने दी। पुलिस को संदेह है की सालुंखे ने आरोपी कंपनी से पैसे लेकर इस काम को अंजाम दिया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें