घर में सड़ी गली अवस्था में मिली महिला प्रोफ़ेसर की लाश


घर में सड़ी गली अवस्था में मिली महिला प्रोफ़ेसर की लाश
SHARES

मुंबई के अंधेरी इलाके में एक 53 वर्षीय महिला की लाश मिली है। बताया जाता है कि महिला का नाम मनीषा भावे था जो स्थानीय साठे कॉलेज में प्रोफ़ेसर थी और कॉलेज के पास ही स्थित गौरेश अपार्टमेंट में अकेले ही रहती थीं। घटना का खुलासा तब हुआ जब बुधवार के दिन पड़ोसियों को घर में से बदबू आई। पड़ोसियों ने तत्काल इसकी सूचना अँधेरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची अंधेरी पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर महिला की लाश मिली जो बुरी तरह सड़ चुकी थी। 


यह भी पढ़ें: करोड़ो के संपत्ति की मालकिन भूख-प्यास से मर गई


घर में अकेली रहतीं थीं महिला प्रोफ़ेसर 
अंधेरी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनीषा साठे कॉलजे में इतिहास विषय की प्रध्यापक थीं। मनीषा का उनके पति के साथ तलाक हो चुका था और वे अकेले ही गुजर बसर कर रहीं थीं। पुलिस ने बताया कि घर का दरवाजा खोलने पर महिला की लाश मिली जो कि खराब स्थिति में थी। पुलिस ने आशंका जताई कि महिला की मौत हुए लगभग एक हफ्ते का समय हो चुका था. पुलिस ने आगे कहा कि घर की सभी वस्तुएं अपनी जगह पर थीं इसीलिए लूटपाट की भी आशंका नहीं है।

फ़िलहाल पुलिस ने एडीआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा हो पायेगा।


यह भी पढ़ें: बुजुर्ग माता-पिता की सेवा करना होगा अनिवार्य, सरकार ला रही है कानून


 और भी घट चुकीं हैं घटनाएं 

आपको बता दें कि घर में अकेले रहने वाले बुजुर्गों की मौत होने और फिर लाश के खराब होने के यह कोई पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी अंधेरी के लोखंडवाला स्थित एक पॉश इलाके में रहने वाली एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी थी और लाश सड़ कर मिटटी हो गयी थी, महिला अपने घर में अकेली ही रहती थीं और उसका बेटा अमेरिका में सेटल हो गया था। मामले का खुलासा तब हुआ जब बेटे ने घर में कई बार फोन किया और फोन रिसीव नहीं करने पर बेटे ने ओशिवारा पुलिस को दी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें