डाटा चोरी के मामले में कंपनी के पूर्व कर्मचारियों पर केश दर्ज


SHARES

गोरेगांव - मुंबई  पुलिस की  साइबर सेल ने डाटा चोरी का एक एेसा मामला दर्ज किया है जिसमे आरोप है की एक रेफ्रिजरेसन ( ऐसी बनाने वाली )कंपनी के सीनियर अधिकारियों ने पहले तो कंपनी का सभी मेल डाइवर्ट कर दिया, अपनी नयी कंपनी बनाई और ग्राहक से आर्डर मूल कंपनी के नाम  पर और बिजनेस अपनी कंपनी से करते थे, शिकायतकर्ता  का आरोप है की इससे  कंपनी को कम से  कम 5 करोड़ का नुकसान पहुंचाया गया  है।

मामला कोर्ट में चला गया है इस मामले में तीन लोगों पर आईटी एक्ट के तहत केश दर्ज है, लेकिन सभी को अंतरिम जमानत मिली है इसलिए पुलिस जांच तो कर रही है लेकिन जांच की गति धीमी है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें