इस तरह लड़ें सायबर क्राइम से


इस तरह लड़ें सायबर क्राइम से
SHARES

कांदिवली - समता नगर पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस राइज़िंग डे के मौके पर सायबर क्राइम पुलिस के साथ मिलकर ठाकुर कॉलेज के ऑडिटोरियम में करीब 600 बच्चों के लिए सायबर के माध्यम से बढ़ने वाली क्राइम के बारे में जानकारी बताई।
वहीं सायबर क्राइम पुलिस के तरफ से एपीआई लोंडे और उनकी टीम के साथ समता नगर पुलिस से एपीआई सारंग,पीएसआई नेत्रा मुले, पीएसआई पाटिल,पीएसआई जगताप के साथ डिटेक्शन की टीम मौजूद रही।
सायबर क्राइम एक्सपर्ट लोंडे जी ने बताया कि आजलकल वाट्सऐप,फेसबुक, ट्विटर से बढ़ते हुए क्राइम से कैसे बचें। साथ ही उन्होंने नाइजीरियन कैंप के बारे में भी बताया।
लोंडे ने इस कार्यक्रम में बताया कि मोबाइल में प्रोफाइल पिक्स के द्वारा भी क्राइम किया जाता है । कभी भी अननोन लिंक पर क्लिक न करें। अननोन व्यक्ति से दोस्ती न करें। किसी को अपना पासवर्ड न दें चाहे कितना भी खास क्यों न हो। समय समय पर अपना पासवर्ड बदलते रहें।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें