पद्मावत का विरोध करनेवालो पर पुलिस की धरपकड़

पुलिस ने कांदिवली से 8 लोगों को तो वही बोरिवली से 9लोगों को हिरासत लिया।

पद्मावत का विरोध करनेवालो पर पुलिस की धरपकड़
SHARES

पद्मावती फइल्म का नाम बदलकर पद्मावत करने के बाद भी देश के कई हिस्सों में इस फिल्म का विरोध शुरु है।  शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों की धरपकड़ तेज कर दी है।  पुलिस नहीं चाहती की फिल्म के रिलीज के समय किसी भी तरह का कोई कानून व्यवस्था को दिक्त हो इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस किसी भी तरक का कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती।  


राजपूतों के पराक्रम और अलाउद्दीन के वहशीपन, गद्दारी की कहानी है ‘पद्मावत’!


कांदिवली और बोरीवली में लिये गए हिरासत मे

मुंबई पुलिस ने फिल्म का विरोध कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया।  पुलिस ने कांदिवली से 8 लोगों को तो वही बोरिवली से  9लोगों को हिरासत लिया।   इसके साथ ही पुलिस ने पद्मावत सिनेमा दिखानेवाले सिनेमाघरों की भी सुरक्षा बढ़ा दी है।  


विरोध प्रदर्शनकारियों की रामगोपाल वर्मा ने की धुलाई!


फिल्म कलाकारों की भी बढ़ाई जा सकती है सुरक्षा

'पद्मावत' सिनेमा के हो रहे विरोध को देखते हुए फिल्म में मुख्य भुमिका निभानेवाले  दीपिका पादूकोण, रणवीर सिंह, शाहीद कपूर और निर्देशक संजय लिला भंसाली की भी सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है।  


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें