डॉ.पायल ताडवी आत्महत्या मामला-नायर हॉस्पिटल के गायनकोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड सहीत तीनों आरोपी डॉक्टर निलंबित

पुलिस का कहना है कि हेमा अहूजा, अंकिता खंडेलवाल और भक्ति मेहर तीनों फरार हैं।

डॉ.पायल ताडवी आत्महत्या मामला-नायर हॉस्पिटल के गायनकोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड सहीत तीनों आरोपी डॉक्टर निलंबित
SHARES

डॉ.पायल ताडवी आत्महत्या मामला अब धीरे धीरे तुल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को डॉ.पायल ताडवी के माता-पिता ने अस्पताल के सामने इंसाफ को लेकर गुहार लगाई।  राज्य के स्थास्थ शिक्षा मंत्री गिरिश महाजान पिड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।  अन्होने परिवार को सांत्वना दी और इस बात का भी भरोसा दिया की दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  

चार निलंबित

पायल ताडवी आत्महत्या मामले में बीवाईएल नायर हॉस्पिटल के गायनकोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड को आगामी नोटिस तक सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा हॉस्टल में रहने वाले उन तीन डॉक्टरों को भी सस्पेंड किया गया है जिन पर पायल को प्रताड़ित करने, रैगिंग और उनकी जाति को लेकर परेशान करने के आरोप हैं। पुलिस का कहना है कि हेमा अहूजा, अंकिता खंडेलवाल और भक्ति मेहर तीनों फरार हैं। सर्च टीम उनकी तलाश कर रही है।

एंटी रैगिंग समिति का गठन

बीवाईएल नायर अस्पातल के डीन रमेश भरमाल का कहना है की मामले की जांच के लिए  एंटी रैगिंग समिति का गठन किया है। इसके साथ ही तीनों आरोपी डॉक्टरों को नोटिस भेजकर प्रशासन के समक्ष पेश होने को भी कहा है।  समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगे।

यह भी पढ़े- डॉ. पायल तडवी की आत्महत्या ने लिया राजनीतिक रंग,अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें