मां की मौत के बाद अरुण गवली की 'फर्लो' हुई मंजूर


मां की मौत के बाद अरुण गवली की 'फर्लो' हुई मंजूर
SHARES

कुख्यात गैंगस्टर अरुण गवली की मां लक्ष्मीबाई गवली की शनिवार को जसलोक अस्पताल में मौत हो गयी। वो कई दिनों से बीमार चल रहीं थीं। मां की मौत के बाद अरुण गवली की फर्लो की छुट्टी मंजूर हो गयी है अब वे 45 दिनों तक जेल से बाहर ही रहेंगे। इसके पहले मां की बीमारी के चलते उन्होंने फर्लो की मंजूरी के लिए जेल प्रशासन से निवेदन किया था लेकिन मंजूरी मिलने के पहले ही उनकी मां चल बसी। 


यह भी पढ़ें: मां की मौत के बाद अरुण गवली की 'फर्लो' हुई मंजूर

 

बीमार चल रहीं थीं 'लक्ष्मीबाई'

आपको बता दें कि अरुण गवली की माता की तबियत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी और उन्हें जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के अनुसार लक्ष्मीबाई का अंतिम संस्कार वर्ली स्थित श्मशानभूमि में किया जायेगा। अरुण गवली इस समय शिवसेना नगरसेवक कमलाकर जामसांडेकर की हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा भुगत रहा है और वह नागपुर जेल में कैद है।


यह भी पढ़ें: डॉन अरुण गवली की पत्नी आशा गवली की मुश्किलें और बढ़ी, दर्ज हुआ दूसरा मामला


फिल्म भी आ चुकी है 'डैडी' पर

गौरतलब है कि जरायम की दुनिया में 'डैडी' के नाम से मशहूर अरुण गवली पर अभी हाल ही में एक फिल्म 'डैडी' भी प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में अरुण गवली यानि 'डैडी' का किरदार अर्जुन रामपाल ने निभाया था। हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें