Drugs Case: सैमुअल मिरांडा को NCB ने हिरासत में लिया

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आज ड्रग्स मामले में सैमुएल मिरांडा को हिरासत में ले लिया है। आज 4 सितंबर की सुबह 6.30 बजे एनसीबी की एक टीम ने रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापा मारा था।

Drugs Case: सैमुअल मिरांडा को NCB ने हिरासत में लिया
SHARES

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आज ड्रग्स (Drugs) मामले में सैमुएल मिरांडा (Samuel Miranda) को हिरासत में ले लिया है। आज 4 सितंबर की सुबह 6.30 बजे एनसीबी की एक टीम ने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और सैमुअल मिरांडा के घर पर छापा मारा था। देर तक चली इस छानबीन के बाद एनसीबी ने सैमुअल को नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोटॉपिक सबस्टेंस (NDPS) के तहत हिरासत में लिया है। 

खबरों की माने तो रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती (Shovic Chakraborty) की ड्रग्स से जुड़ी चैट बाहर आने के बाद एनसीबी की टीम ने उनके घर पर शुक्रवार की सुबह छापा मारा।  साथ ही जारी रहे लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद सैमुअल को हिरासत में ले लिया गया। खबरों की माने तो इस छापेमारी में एनसीबी के हाथ कुछ बड़ा सबूत लगा है। जिसके चलते सैमुअल को गिरफ्तार किया जा सका है। 

सुशांत (Sushant Singh Rajput) की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती के साथ ही सैमुअल मिरांडा के घर पर भी छापेमारी की गई है। एनसीबी की इस टीम में 5 सदस्य शामिल हैं। एनसीबी के साथ मुंबई पुलिस की एक टीम भी साथ में पहुंची है। एनसीबी के एक अधिकारी ने सूचना दी है कि यह छापेमारी नार्कोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस (NDPS) की धारा के तहत की गई है।  

एनसीबी ने हाल ही में तीन ड्रग्स सप्लायर्स को पकड़ा है, जिनमें से दो अब्दुल बासित और जैद विलात्रा के रिया के भाई शौविक विलात्रा के कनेक्शन की पुष्टि हुई है। 

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। पर बाद में आवाजें उठने लगी कि यह आत्महत्या नहीं मर्डर है। इस मामले में सुशांत के पिता के के सिंह ने रिया पर गंभीर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की। अब इस मामले की जांच में सीबीआई जुटी हुई है। इस मामले में सीबीआई रिया, शौविक और रिया के माता पिता से भी पूछताछ कर चुकी है। पर यह पूछताछ अभी भी जारी है। 

यह भी पढ़ें: BJP नेता की मांग, आदित्य ठाकरे का भी ड्रग टेस्ट करो

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें