फेसबुक पर फिर धोखाधड़ी...


फेसबुक पर फिर धोखाधड़ी...
SHARES

विक्रोली- फेसबुक के बहकावे पर आकर किसी अनजान शख्स पर विश्वास करना विक्रोली की एक महिला को भारी पड़ गया। फेसबुक पर बने झूठे प्रोफाईल के बहकावे में आकर इस महिला को लगा 8 लाख का चुना।

विक्रोली परिसर में रहनेवाली अपूर्वा(बदला हुआ नाम) की मुलाकात कुछ महिनों पहले मायकल फिंच नाम के शख्स से फेसबुक के जरिए हुई। फेसबुक पर हुए कुछ दिन की चैट के बाद ये दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए और दोनों ने एक दूसरे का मोबाईल नंबर तक एक्चेंज कर लिया।

अगस्त महिने में अपूर्वा के जन्मदिन के दिन मायकल ने उसे एक महंगा गिफ्ट देने की बात कही। कुछ दिनों बाद ही दिल्ली के इंदिरागांधी एयरपोर्ट से अपूर्वा को फोन आया। फोन पर अपूर्वा को बताया गया की उसके नाम का कुरियर आया है जिसे लेने के लिए उसे 19 लाख की कस्टम ट्यूटी भरनी होगी। जिसे अपूर्वा ने गंभीरता से नहीं लिया।

उसके कुछ समय बाद ही मायकल ने रिजर्व बैंक के सुमित शर्मा नाम से झुठा अधिकारी बन महिला को एक मेल भेजा। इस मेल मे मायकल ने राजस्थान और दिल्ली के आरबीआई कार्यालय में पैसे भेजने को कहा। इस बार अपूर्वा ने पैसे भेज दिये। जैसे ही पैसे पहुंचे, फेसबुक से मायकल का प्रोफाईल भी गायब हो गया और उसका नंबर भी बंद आने लगा। महिला ने मामलें की शिकायत विक्रोली पुलिस में दर्ज कराई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें