फिल्म एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को घोषित किया गया भगौड़ा, जब्त हो सकती है संपत्ति


फिल्म एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी को घोषित किया गया भगौड़ा, जब्त हो सकती है संपत्ति
SHARES

बॉलीवुड की पूर्व एक्‍ट्रेस ममता कुलकर्णी को 2000 करोड़ रुपये की ड्रग तस्‍करी के केस में ठाणे पुलिस ने भगौड़ा घोषित कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने 30 दिन के अंदर पेश होने को भी कहा है। ठाणे पुलिस ने ममता के यारी रोड स्थित घर के दरवाजे पर एक नोटिस चिपका कर इस बात की सुचना दी है। साथ इस इस नोटिस में यह भी कहा गया है कि पेश न होने की स्थिति में संपत्तियां जब्त भी हो सकती है। ममता कुलकर्णी और उनके कथित पति विकी गोस्‍वामी पर 'इफेड्रिन' नाम की ड्रग्‍स की तस्‍करी करने का आरोप है। इसी मामले में ममता पिछले एक साल से फरार चल रही हैं। 


क्या है मामला?

दरअसल पिछले साल यानी 2016 में ठाणे पुलिस ने दो ड्रग डीलरों को पकड़ा था। उनके द्वारा दी गई सुचना के आधार पर पुलिस ने सोलापुर की एक ड्रग कंपनी एवोन लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा था। 


यह भी पढ़े : मैं योगिनी हूं...!


पुलिस की इस छापेमारी में पुलिस ने 2000 करोड़ के इफेड्रिन ड्रग्स बरामद किये थे। इस ड्रग का कनेक्शन का तार केन्या तक जुड़े थे. यही नहीं इस मामले में एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी के कथित पति विक्की गोस्वामी का नाम भी इस केस से जुड़ा था। इस मामले अब तक 16 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी हैं जिनमें एक पूर्व विधायक के बेटे किशोर राठौड़ का नाम भी शामिल है।


पहले भी फंसे चुके है ममता-विक्की

गौरतलब है कि 2014 में केन्याई अधिकारियों ने विक्की और ममता को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया था। विक्की को इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात द्वारा 1997 में ड्रग तस्करी में 25 साल कैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन अच्छे व्यवहार के कारण 2012 में उसे जेल से रिहा कर दिया गया। 2013 में खबर आई की ममता-विक्की ने शादी कर ली है और दोनों केन्या के मोम्बासा में रहते हैं।

 


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

 



Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें