धारावी में लगी आग...


धारावी में लगी आग...
SHARES

 धारावी - धारावी के 90 फीट रोड पर स्थित वीओसी टावर में आग लगने से हडकंप मच गया। यह आग बिल्डिंग के चौथी मंजिल पर लगी थी। गनीमत रही कि आग लगने से कोई हताहत नहीं हुआ।आग लगने का कारण का कारण शोर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है। मौके पर दमकल कर्मियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार वीओसी टावर के 403 नंबर फ्लैट में जोसुआ जैकब अपने परिवार के साथ रहते हैं। जैकब सुबह के समय बाहर घुमने के लिए गये हुए थे। तभी अचानक घर में से आग की लपटें उठती हुयी दिखाई दी। पड़ोसियों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई। आग से फ्रीज के कम्प्रेसर के फटने की आवाज भी लोगों ने सुनी। आननफानन में फायर ब्रिगेड को सुचना दी गयी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचा कर दो घंटे के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया।
जैकब के अनुसार घर की सारी वस्तुएं ख़ाक हो गयी। यह संजोग रहा कि आग से सिलेंडर ब्लास्ट नहीं हुआ नहीं तो घटना और भी भयानक घट सकती थी। घटना की खबर सुनकर शिवसेना के नवनिर्वाचित नगरसेवक टी.एम.जगदीश और शाखाप्रमुख जोसेफ कोली व रवींद्र कोडंम भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जोसुआ जैकब को सांत्वना दी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें