पहले की डेढ़ करोड़ की चोरी, फिर चल दिए चार धाम की यात्रा पर


पहले की डेढ़ करोड़ की चोरी, फिर चल दिए चार धाम की यात्रा पर
SHARES

विलेपार्ले पुलिस ने डेढ़ करोड़ की विदेश करेंसी की चोरी के मामले को सुलझाते हुए तीन लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। ये तीनो करेंसी एक्सचेंज की दुकान से एक करोड़ रुपये की विदेशी करेंसी चोरी करके चार धाम की यात्रा पर जा रहे थे। इस मामले में पुलिस को एक स्कॉर्पियो के साथ-साथ एक करोड़ रुपये की विदेशी करेंसी भी बरामद की है।

18 मार्च को विलेपार्ले के मांगलिक फोरेक्स और एमआईडीसी के वीकेसी फॉरेक्स कंपनी से करीब डेढ़ करोड़ रुपये की फॉरेन करेंसी चोरी हुई थी। जिसमें पौंड, डॉलर, यूरो के साथ साथ इंडोनेशियाई करेंसी भी शामिल थी। पुलिस को जांच में पता चला की इस चोरी में कंपनी में काम करनेवाले भगवतसिंह वाघेला और जसवंत सिंह भी शामिल थे।

मामला दर्ज करने के बाद विलेपार्ले पुलिस आरोपी के गांव राजस्थान रवाना हो गई। फिर भी वो उन्हें नहीं मिला। लगातार 17 दिनों तक राजस्थान, गुजरात औऱ पंजाब में तलाशी के बाद भी पुलिस को आरोपी नहीं मिला। गुरुवार को जब पुलिस को खबर मिली की तीनों मुंबई सेट्रल पर करेंसी एक्सचेंज कराने आ रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इन तीनों को गिरफ्तार किया। जोन 8 के पुलिस उपायुक्त वीरेंद्र मिश्र ने इस बात की जानकारी दी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें