तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल पर आरोप तय,अब चलेगा रेप का मुकदमा


तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल पर आरोप तय,अब चलेगा रेप का मुकदमा
SHARES

देश के जानेमाने पत्रकार और तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। तेजपाल पर उनके महिला सहकर्मी द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामले में गोवा की मापुसा सेशन कोर्ट ने गुरूवार को तेजपाल पर आरोप तय कर दिया। इसका मतलब अब तेजपाल पर रेप का केस चलाया जाएगा।

तेजपाल के वकील ने इसी महीने जिला अदालत के फैसले के बाद हाईकोर्ट गए थे, लेकिन बंबई हाईकोर्ट की गोवा पीठ ने उनके खिलाफ आरोप तय करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने से मना कर दिया था। तेजपाल के वकील ने गुरूवार की सुनवाई में एक बार फिर कोर्ट के सामने मांग रखी कि मापुसा सेशन कोर्ट में चल रहे ट्रायल पर रोक लगायी जाए लेकिन कोर्ट ने फिर से मांग को ख़ारिज कर दिया। मापुसा सेशन कोर्ट ने तेजपाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (रेप), 341, 342, 354A, 354B के तहत आरोप तय किया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 21 नवंबर को होगी। तरुण तेजपाल फ़िलहाल जमानत पर बाहर हैं।

कौन है तरुण तेजपाल?

तरुण तेजपाल एक नामी गिरामी पत्रकार हैं जो खोजी पत्रकारिता करते हैं। वो तहलका मैगजीन के संपादक भी रह चुके हैं। उन्होंने अपनी पत्र्रकारिता के दौरान कई राजनेताओं के काले कारनामों का पर्दाफाश किया है।

क्या था मामला

7 नवंबर, 2013 को गोवा के एक होटल में तहलका की तरफ से थिंक फेस्ट का आयोजन किया गया था। इस थिंक फेस्ट में देश के कई जाने माने पत्रकार भी शामिल हुए थे। पीड़ित लड़की के अनुसार जब वह लिफ्ट की तरफ जा रही थी तभी उसे वहीँ तेजपाल मिल गया और दोनों लिफ्ट में एक साथ अंदर गए। लड़की के अनुसार तेजपाल ने लिफ्ट के अंदर ही उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने आगे बताया कि तेजपाल यहीं नहीं रुका, वह लड़की के साथ यही हरकत सुबह फिर से दोहराने की कोशिश भी की। इस घटना के बाद लड़की ने गोवा पुलिस से शिकायत की।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

               

 

 



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें