मुंबई : लश्कर-ए-तैयबा ने चार होटलों को भेजा धमकी भरा मेल, 'कहा बिटक्वाइन दो नहीं तो मार देंगे'

इस धमकी भरे मेल में कहा गया है कि, अगर 24 घंटे के अंदर अहर उनके खाते में 24 घंटे में 100 बिटक्वाइन जमा नहीं कराए गए तो वो मुंबई के चार बड़े होटलों को बम से उड़ा देंगे।

मुंबई : लश्कर-ए-तैयबा ने चार होटलों को भेजा धमकी भरा मेल, 'कहा बिटक्वाइन दो नहीं तो मार देंगे'
SHARES

 

आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-E-Taiba) ने कथित तौर पर मुंबई के चार बड़े होटलों को उड़ाने की धमकी देते हुए 100 बिटक्वाइन (bitcoin) की मांग की है। इन होटलों में तीन होटल मुंबई (mumbai hotel) के हैं जबकि एक होटल मीरा रोड (mira road) स्थित बीजेपी नेता नरेंद्र मेहता (BJP leader narendra mehta) का है। इन सभी को अंग्रेजी भाषा में ईमेल (email) द्वारा धमकी भरा पत्र भेजा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस (mumbai police) की BDDS टीम ने सभी होटलों की जांच की लेकिन उन्हें कुछ भी नहीं मिला।

क्या है मामला?

इस धमकी भरे मेल में कहा गया है कि, अगर 24 घंटे के अंदर अहर उनके खाते में 24 घंटे में 100 बिटक्वाइन जमा नहीं कराए गए तो वो मुंबई के चार बड़े होटलों को बम से उड़ा देंगे। आपको बता दें कि 100 बिटक्वाइन की कीमत लगभग 7 करोड़ भारतीय रुपए होगी।

मेल में आगे कहा गया है कि अगर उन्हें बिटक्वाइन नहीं मिले तो वे होटल के ग्राहकों को कैद करके उन्हें मार देंगे। अगर किसी की जानमाल जाती है तो इसके जिम्मेदार हम नहीं होंगे। हम अल्ला के नामा पर मरने मारने को भी तैयार हैं, हमें कोई रोक नहीं सकता।

यह धमकी भरा ई-मेल मुंबई के लीला होटल (leela hotel), प्रीसेस इन (princes inn), पार्क व रमाडा होटल को भेजा गया है जबकि मीरा रोड के सेवेन हिल्स क्लब (seven hills club) को भी मेल भेजा गया है. सेवेन हिल्स क्लब बेजीपी विधायक नरेंद्र मेहता का है।

सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस की बम स्क्वाड टीम सहित डॉग स्क्वाड की टीम ने सभी होटलों की जांच की और सुरक्षा का जायजा लिया, लेकिन कहीं से कुछ भी नहीं मिला।

इस बारे में नरेंद्र मेहता ने बताया कि, ईमेल मिलने के बाद होटल को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेल लश्कर-ए-तैयबा के नाम से भेजा गया है। मेल मिलने के बाद मेहता ने इसकी शिकायत मीरा रोड पुलिस में दर्ज करा दी है।

साथ ही सुरक्षा में मद्देनजर पुलिस ने इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) के पास स्थित फाइव स्टार होटलों और अंधेरी, जुहू, सांताक्रूज और मीरा रोड में सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही पुलिस फिलहाल ये पता लगा रही है कि ईमेल कहां से आया है। 

मुंबई पुलिस के जॉइंट कमिश्नर संतोष रस्तोगी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आतंकवाद निरोधक दस्ता (Anti terrorist squad) और क्राइम ब्रांच (Crime Branch) के अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। इस ई-मेल की अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।  

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें