मालाड पश्चिम - मालवणी इलाके में रहने वाले 3 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनो दोस्त एक साईट पर कार देखी जिसे खरिदने के लिए वो नाशिक गए। ये घटना 17 जनवरी की है। नाशिक से कार देखने के बाद वो वापस मुंबई लौट रहे थे। वापस आते वक्त उनकी कार एक ट्रक से टकराई। दो दोस्तों की मौत जगह पर ही हो गई। इन तीनों दोस्तो के नाम संजय शुक्ल, समीर शैख़, और आसिफ खत्री बताए जा रहे है।
संजय और समीर की मृत देह को उनके गांव भेज दिया गया। जबकी कार को चला रहे आसिफ खत्री को गंभीर रूप से घायल अवस्था में मुंबई के केइएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इलाज के दौरान 21 जनवरी की सुबह आसिफ ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। इस हादसे से मृतकों के परिवार के अलावा मालवणी में रहने वाले मृतकों के दोस्त भी सदमे में है।
