विदेशों से भेजे गये चेक चुराने वाला गिरोह हुआ गिरफ्तार, डाक विभाग के एक कर्मचारी भी था शामिल


विदेशों से भेजे गये चेक चुराने वाला गिरोह हुआ गिरफ्तार, डाक विभाग के एक कर्मचारी भी था शामिल
SHARES

मुंबई की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो विदेशों से भेजे जाने वाले चेक को चोरी कर लेता था। यह चेक विदेश में रहने वाले गैर भारतीय प्रवासी (NRI) भारत में रहने वाले अपने परिवार वालों या रिश्तेदारों को भेजा करते थे। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने इस मामले में गिरोह के एक सदस्य सुनील येरपुडे (50) को पकड़ा है जो डाक विभाग में काम करता था। पुलिस ने इस मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने सुनील के पास से 45 चेक बरामद किया है, साथ ही सुनील के साथ साथ पुलिस ने संजय जैन (40), सोहम भनवट (42) और ग्यानचंद परिहार (45) को भी गिरफ्तार किया है।

इस तरह से चोरी को दिया जता था अंजाम

पुलिस ने आगे बताया कि डाक विभाग में काम करने वाला सुनील येरपुडे का काम डाक के 'एयरमेल डिविजन' से आये सामानों में उन चेको की छंटनी करना था जो रजिस्टर्ड नहीं होते थे। हालांकि यह चेक लिफाफे के अंदर होते थे लेकिन सुनील उन्हें अपने अनुभव से पहचान लेता था। यह सारे चेक सुनील ले जाकर संजय जैन(40) को देता था, बदले में संजय उसे एक फिक्स अमाउंट देता था। इसके बाद सुनील का खत्म हो जाता और संजय का काम शुरू होता। संजय अपने साथियों की सहायता से इन सारे चेको को तकनीकी के माध्यम से अपने नाम कर उन्हें फर्जी खातों में डाल कर विदड्रा करवा लेता था।

ऐसे आया मामला सामने

जुलाई महीने में एक NRI ने अपने घरवालों को एक चेक भेजा था, लेकिन वह चेक उनके घरवालों को नहीं मिला। जिसकी शिकायत घरवालों ने गोरेगांव पुलिस में की। जब पुलिस ने अपनी जांच शुरू की तो इस मामले में संजय और उसके साथियों के नाम सामने आया। पुलीस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इसी तरह से इस गिरोह ने कई लोगों के चेक को अपने नाम से विदड्रा कराया था।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें