एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी बढ़ी


एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी बढ़ी
SHARES

मुंबई – पिछले कुछ महीने से एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी काफी बढ़ गयी है। रोज लाखों रुपए की तस्करी कस्टम विभाग द्वारा पकड़ी जा रही है। मात्र पिछले दो दिनों में लगभग 8 किलो सोना पकड़ा गया है जिसकी कीमत करीब 2.30 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। 22 तारीख को दुबई से आए इरफ़ान भाई राणा नाम के शख्स के पास से 2 किलो सोना बरामद किया गया। राणा ने एक पोर्टेबल कार वाशिंग मशीन के अंदर लोहे के सिलेंडर में सोना छुपाया था। बरामद सोने की कीमत 54 लाख रूपए थी। 22 तारीख को ही शारजहां से आए राशिद नाम के एक और शख्स के पास से कस्टम वालों ने एक किलो अवैध सोना बरामद किया। राशिद ने इलेक्ट्रिक मिक्सर मशीन में बेहद ही शातिर तरीके से सोना छुपाया था। पकड़े गये सोने की कीमत 27 लाख रूपए थी। यह सिलसिला यही नहीं रुका। अगले दिन यानि 23 तारीख को भी दुबई से आए अब्दुल सलीम मोहम्मद पलिकल के पास से 13 गोल्ड बार मिला जिसकी कीमत 44 लाख रूपए थी। इतनी भारी मात्रा में मिलते अवैध सोने की तस्करी को देख कर जहां कस्टम विभाग वाले हैरान हैं तो वहीं सुरक्षा के और भी पुख्ता इन्तेजाम किए जा रहे हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें