सांसद और अभिनेता रवि किशन के साथ सवा तीन करोड़ रुपये की ठगी

रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के कैट थाने में इसे लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है

सांसद और अभिनेता रवि किशन के साथ सवा तीन करोड़ रुपये की ठगी
SHARES

गोरखपुर से लोकसभा सांसद और अभिनेता रवि किशन ( Ravi kishan) के साथ मुंबई के एक व्यवसायी ने कथित तौर पर  3.25 करोड़ का धोखाधड़ी की है।  उनके जनसंपर्क अधिकारी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी।  

क्या है मामला 

रवि किशन ने आरोप लगाया है की " उन्होने  2012 में ईस्ट मुंबई में रहने वाले जैन जितेंद्र रमेश को घर खरिदने के लिए  3.25 करोड़ रुपये दिए, हालांकी जब रवि किशन को  मकान नहीं मिलना तो उन्होने  जैन जितेंद्र रमेश से पैसे वापस मांगे , जैन जितेंद्र रमेश ने उन्हे  34-34 लाख के 12 चेक दिए,  जितेंद्र द्वारा दिए गए चेक मुंबई के विले पार्ले, पीएम रोड स्थित टीजेएचडी सहकारी बैंक लिमिटेड के थे, हालांकी जब  रवि किशन ने  पिछले साल 7 दिसंबर को एक चेक एसबीआई की शाखा में जमा किया था, लेकिन वह बाउंस हो गया"

संतोषजनक जवाब नहीं मिला

रवि किशन ने पैसे के लिए जैन जितेंद्र रमेश  से बात की, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद उनके पीआरओ पवन दुबे ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उत्तर प्रदेश के  छावनी थाना  मे  इस मामले को दर्ज किया गया है।  थाना प्रभारी शशि भूषण राय ने कुछ दिन पहले शिकायत दर्ज की थी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

रवि किशन की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406 दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ेमहिला बाथरूम में झांकने के आरोप में IIT बॉम्बे कैंटीन का कर्मचारी गिरफ्तार

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें