मुंबई में खुला दुबई के सोने का राज!


मुंबई में खुला दुबई के सोने का राज!
SHARES

अंधेरी - मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने दो अलग-अलग मामलों में सवा 2 किलो सोना बरामद किया है, जिनकी बाजार में कीमत लगभग 62 लाख रूपये बतायी गयी है। इस मामले में कस्टम विभाग ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। दोनों यात्री दुबई से भारत आ रहे थे। मिली खबर के अनुसार दुबई से आई महिला नईम बानू का सामान कस्टम विभाग ने संदेश के चलते जब चेक किया तो उसके पास से एक किलो वाइट गोल्ड मिला। बानू ने इस वाइट गोल्ड को अपने लगेज बैग के लोहे के हैंडल के अंदर छुपाया था। वाइट गोल्ड पीली धातु(सोना) से भी महंगा होता है। जबकि दूसरे मामले में कस्टम विभाग ने थाईला माजिद नाम के एक युवक के पास से 1235 ग्राम सोना बरामद किया जिसकी कीमत 32 लाख रूपये है। रिंग के आकर के इस सोने को माजिद ने वैक्यूम क्लीनर के अंदर छुपाया था। माजिद ने पूछताछ में कस्टम को बताया कि उसे यह सोना भारत में किसी मोहम्मद अली नाम के व्यक्ति को देना था। माजिद को इस काम के लिए 15 हजार रूपये मिले थे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें