video : मोबाइल के चलते गयी जान, फटका गैंग का आतंक बरकरार


video : मोबाइल के चलते गयी जान, फटका गैंग का आतंक बरकरार
SHARES

फटका गैंग के चलते एक यात्री की मौत हो गयी। मामला मुंबई से सटे ठाणे के कलवा का है। यह पूरी घटना कलवा रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गयी है।इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर मुंबई के लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों कि सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं।  



 क्या था मामला?

यह घटना 19 अगस्त रात 12:53 बजे की है। इस घटना के वीडियो के मुताबिक कलवा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर फटका गैंग का एक सदस्य अजय सोलंकी (19) खड़ा नजर आता है। ट्रेन जैसे ही चलना शुरू करती है और रफ्तार पकड़ती है वैसे ही यह फटका गैंग का सदस्य एक यात्री चेतन अहीरराव (35) के हाथ पर फटका मार कर उसका मोबाइल उसके हाथ से गिरा देता है लेकिन यात्री भी अपना मोबाइल पाने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगा देता है और गिर कर घायल हो जाता है।

सीसीटीवी में यह भी दिखाई देता है कि अजय सोलंकी की हिम्मत इतनी बढ़ी हुई होती है कि वह घायल यात्री को देखने के लिए उसके पास जाता है और फिर वापस आकर मोबाइल लेकर फरार हो जाता है।

घायल यात्री को अस्पताल ले जाया जाता है लेकिन उसके सिर पर गहरी चोट लगने के कारण डॉक्टर उसे नहीं बचा पाते हैं और उसकी मौत हो जाती है। 

इस बारे में बात करते हुए रेलवे पुलिस निरीक्षक राजेंद्र शिरतोडे ने बताया कि आरोपी अजय सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शिरतोडे ने आगे कहा कि अजय सोलंकी मूल रूप से नासिक का रहने वाला है जो कलवा में अपने एक मित्र के जन्मदिन पर आया था। उसने इस वारदात को वापस घर लौटते समय अंजाम दिया। पुलिस ने सोलंकी को दिवा स्टेशन के  करीब एक स्लम इलाके से गिरफ्तार किया।  

पहले भी घट चुकी हैं वारदात 

गौरतलब है कि इसके पहले भी इसी तरह का एक वीडियो ठाणे से ही सामने आया था। जहाँ एक शख्स ने चलती ट्रेन से एक महिला का फोन छीन कर जब भाग रहा था तो अपने मोबाइल के खातिर एक महिला ने भी चलती ट्रेन से छलांग लगा दी थी और गंभीर रूप से घायल हो गयी थी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें