रेलवे में job के नाम पर 7 लोगों से 30 लाख रुपए की ठगी


रेलवे में job के नाम पर 7 लोगों से 30 लाख रुपए की ठगी
SHARES

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 7 लोगों से लगभग 30 लाख रुपए की ठगी की गयी है। बताया जाता है कि इस मामले में एक रेलवे का एक अधिकारी भी शामिल है। मामले की शिकायत अग्रीपाड़ा पुलिस में कर दी गयी है, और पुलिस जांच में जुटी है।

क्या था मामला?

इस घटना के मुताबिक कल्याण में रहने वाले एक इंजीनियरिंग पास युवक गणेश (नाम बदला हुआ) को सरकारी नौकरी की तलाश थी। गणेश की मुलाकात राहुल कोकरे से हुई। राहुल ने गणेश को बताया कि वह रेलवे में काम करता है और पुणे में जूनियर इंजीनियर पोस्ट खाली है और उस पर भर्ती चालू है। राहुल ने नौकरी दिलाने के बदले गणेश से 25 लाख रुपयों की मांग की।

गणेश ने सोचा कि वह यह नौकरी पाने के लिए बैंक से लोन ले लेगा और एक बार नौकरी मिल जाएगी तो किश्त भर कर लोन भी चुका देगा।

राहुल ने गणेश को अपने दो अन्य और साथियों से मिलवाया, तीनों ने विभिन्न कामों के लिए गणेश से 10 लाख रुपए लिए। गणेश को कुछ शक न हो इसीलिए तीनो उसे कोलकाता ले गये और वहां बी.आर सिंह नामके एक हॉस्पिटल में उसका मेडिकल टेस्ट भी करवाया, साथ ही तीनों ने गणेश के तमाम डाक्यूमेंट्स वाट्सऐप पर मंगवा लिए। यही नहीं हॉस्पिटल से गणेश को फिटनेस सर्टिफिकेट भी दिलवा दिया गया।

कई दिन बात जाने के बाद जब गणेश को रेलवे में जॉब नहीं मिली तो गणेश ने राहुल को फोन किया लेकिन राहुल ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद गणेश सीएसटी स्टेशन गया और वहां से जॉब के बारे में पता किया तो उसे पता चला कि रेलवे की तरफ से पुणे में कोई भी जूनियर इंजीनियर के लिए भर्ती शुरू नहीं की गयी है। फिर तो राहुल के होश उड़ गये।

इसके बाद गणेश ने राहुल कोकरे और अन्य दोनों लोगों की शिकायत अग्रीपाड़ा पुलिस से की। यही नहीं गणेश को यह भी पता चला कि इन लोगों ने इस तरह की ठगी केवल राहुल से ही नहीं बल्कि अन्य छह लोगों से भी की है। और सात लोगों से की गयी इस ठगी की राशि 30 लाख रुपए तक पहुंच गयी है। पुलिस की जांच में इस बात का भी पता चला है कि इस पूरे मामले में एक रेलवे का अधिकारी भी शामिल है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें