गायिका के खाते से उड़े डेढ़ लाख, नाटकीय अंदाज में हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार

ठगों ने बड़े ही नाटकीय अंदाज में अवंति पटेल और उनकी बहन के खाते से ठगों ने लगभग पौने 2 लाख रुपए निकाल लिए। अब इस मामले में अवंति ने सायन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

गायिका के खाते से उड़े डेढ़ लाख, नाटकीय अंदाज में हुई ऑनलाइन ठगी का शिकार
SHARES

ऑनलाइन ठगी का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बावजूद इसके पुलिस की साइबर टीम कड़े कदम नहीं उठा रही है। ताजा मामले में शिकार हुई हैं इंडियन आइडल 10 की प्रतिभागी और बॉलीवुड गायक अवंति पटेल। बड़े ही नाटकीय अंदाज में अवंति पटेल और उनकी बहन के खाते से ठगों ने लगभग पौने 2 लाख रुपए निकाल लिए। अब इस मामले में अवंति ने सायन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

क्या है मामला?
दरअसल कुछ दिन पहले बैंकों की तरफ से जारी एक नियम के मुताबिक अब पुराने हो चुके मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले एटीएम कार्ड नहीं चलेंगे, उनकी जगह चिप वाले एटीएम कार्ड मान्य होंगे। इसी के बाद अवंती ने बैंक से नया एटीएम कार्ड मंगाया था। 31 दिसंबर के दिन उन्हें एक अज्ञात फोन आया, फोन करने वाले ने अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताते हुए अवंति से उनके एटीएम कार्ड के डिटेल्स के बारे में पूछा। यही नहीं अवंति को विश्वास दिलाने के लिए फोन करने वाले शख्स ने अवंति के बैंक का रिकॉर्ड और पुराने एटीएम की सारी डिटेल्स भी बता दी। इस पर अवंति को शख्स पर भरोसा हो गया।

दे दी सारी जानकारी 
इसके बाद फोन करने वाले शख्स ने अवंति से एक-एक कर उनके एटीएम कार्ड के सारे डीटेल्स जैसे कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट, पिन नंबर, सीवीवी नंबर आदि। इतने में अवंति के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया, फोन करने वाले शख्स ने अवंति को कहा कि उनका काम बैंक में प्रोसेस के अधीन है, इसीलिए जो भी ओटीपी नंबर मोबाइल में आए उसे बताए। एक एक कर अवंति के मोबाइल में तीन ओटीपी आये थे अवंति ने सारे के सारे बता दिए।  

बहन के खाते की भी दिए सारी डिटेल्स
इतने में अवंति के खाते से तीन बार 50 हजार रुपए कट गये। जब अवंति के इस बारे में पूछा तो शख्स ने बताया कि, घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बैंक का प्रोसेस चल रहा है आपके पैसे खाते में फिर से आ जाएंगे। अब फोन करने वाले शख्स ने अवंति से बैंक के गारंटर के बारे में पूछा और उसकी भी डिटेल्स मांगी। अवंति ने अपनी छोटी बहन के खाते की भी सारी डिटेल्स दे दी और उसके भी खाते से 20 हजार रुपए कट गये।

दर्ज हुआ मामला
काफी डेर बाद जब खाते में पैसे नहीं आये तो अवंति ने उसी नंबर पर कॉल बैक किया जिस पर उसने बात की थी, लेकिन वह नंबर बंद आया। अब अवंति को यह समझते देर नहीं लगी कि उसे ठग लिया गया है। इसके बाद अवंति ने सायन पुलिस स्टेशन में अपनी  शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद अब मामले की छानबीन में जुट गयी है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें