बच्ची, अपहरण और सौदा


SHARES

मलाड पश्चिम - 5 दिसंबर को मलाड पश्चिम मार्वे रोड शमशान भूमि के सामने नाले के पास एक झोपड़े से तीन माह की बच्ची का अपहरण हो गया। बच्ची को चुराने वालों ने मानखुर्द में ले जाकर बेच दिया। 14 घंटे के अंदर इस बच्ची का तीन जगह सौदा हुआ। इसी बीच परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी के सहारे 7 लोगों को गिरफ्तार करके लड़की को सही सलामत बरामद कर लिया। आरोपियों में 6 महिला और एक पुरुष शामिल हैं। बता दें कि बच्ची के चोरी होने के बाद उसके पिता मनोज सिंह और मां देवली पुलिस का दरवाजा खटखटाते हैं। कांदिवली पुलिस उनकी बच्ची की तलाश शुरू करने के लिए वहां लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगालती है। जिसमें सामने आता है इस मासूम बच्ची के अपहरणकर्ता का शैतानी चेहरा। मनोज और देवली बच्ची को लेकर जा रही महिला को पहचान जाते हैं। जिससे पुलिस का काम आसान हो जाता है। बच्ची को चुराने वालों ने उसे पहले मानखुर्द में बेचा था। उस खरीददार ने उसे दूसरी जगह बेच दिया था और उसने तीसरी महिला को फोन करके बुलाया था। पुलिस की सतर्कता और सीसीटीवी की मदद से इस घिनौने अपराध से बहुत जल्द पर्दा उठ गया।

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें